
जयपुर, जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को सिरोही और उदयपुर के एरिया में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और राजसमंद में भी बारिश होने की संभावना जताई है। 15 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, बांरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, जयपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर जिलों में भी बारिश की संभावना जताई है। 16 जुलाई से मानसून का यह दौर धीमा पड़ने की संभावना है।