जयपुर, राजस्थान में जुलाई में रिकॉर्ड बारिश हुई। 31 जुलाई तक राज्य में औसत 216.4MM बारिश के मुकाबले 324.9MM बरसात हो चुकी है, जो 50 फीसदी ज्यादा है। प्रतापगढ़ को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश सामान्य से ऊपर है। प्रतापगढ़ में सामान्य से 2 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 3 जुलाई से फिर मानसून एक्टिव होने की संभावना जताई है। पूर्वी राजस्थान के 19 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश दर्ज हुई। हनुमानगढ़, गंगानगर जिले में 5 इंच से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड हुई। गंगानगर के चुनावध में सबसे ज्यादा 143MM (5 इंच से ज्यादा) बरसात हुई। इधर, हनुमानगढ़ के रावतसर में 134, संगरिया में 119 और हनुमानगढ़ 102MM बारिश दर्ज हुई। झुंझुनूं के मलसीसर, चिड़ावा, बुहाना में भी बरसात हुई।

जयपुर में छाए बादल
राज्य में बारिश दौर धीमा पड़ने के साथ ही उमस फिर से बढ़ने लगी है। धूप निकलने से पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी बेल्ट में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में भी आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए और धूप भी निकली।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 2 अगस्त को राज्य में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश एरिया में मौसम साफ रह सकता है। 3 अगस्त को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में मानसून एक्टिव होगा और बारिश का दौर शुरू होगा। पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के19 जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।