बीकानेर. कई दिनों के बाद लगा कि मानसून बुधवार को मेहरबान हुआ, लेकिन खासतौर से बीकानेर शहर की बात करें, तो यह महज कुछ फुहारे बरसा कर चला गया। टुकड़ों में बरसे बादलों के चलते पूरे दिन शहर उमस की चपेट में रहा। हालांकि शाम होते-होते बादल भी घनघोर घिरे और लगा कि शायद तेज बारिश होगी, लेकिन तभी चली तेज हवाएं बादलों को उड़ा ले गईं और मौसम कुछ खुशगवार तो हुआ, लेकिन बारिश से बीकानेर शहर तरबतर होने से रह गया। इससे पहले बुधवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे लेकिन हवा नहीं चलने के कारण उमस बनी हुई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे बादलों ने बरसना शुरू कर दिया था। करीब पौन घंटे तक कहीं तेज तो कहीं पर धीमी बरसात हुई। इससे कई जगहों पर पानी भर गया जिससे आवागमन में दिक्कत आई। बरसात के बाद उमस का माहौल बन गया। मौसम विभाग ने आठ एमएम बरसात दर्ज की है। रात को घने बादल छा गए थे और तेज बारिश की संभावना बन रही थी लेकिन ठंडी हवा चलने से बरसात की उम्मीद कमजोर हो गई। गुरुवार को भी मध्यम से हल्की बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश और कहीं मध्यम दर्जे की बारिश की खबरें मिली हैं। खास तौर से नोखा में मेघ खासे मेहरबान दिखे और लगातार दो दिनों से न सिर्फ वहां बादलों ने डेरा डाल रखा है, बल्कि बरस भी रहे हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस चौबीस घंटे के दौरान नोखा में करीब 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।