देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बृहस्पतिवार को बीकानेर सहित कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और आसपास के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए हुए हैं। राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.2 डिग्री, चूरू में 7.1 डिग्री और धौलपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं, जबकि बाकी जगहों पर अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 31 दिसंबर से राजस्थान में तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से घने कोहरे की चादर में लिपट जाएंगे।