बीकानेर। अगले सप्ताह से प्रदेश में सर्दी का असर हावी होने वाला है, दरअसल उत्तर भारत में चलने वाली ठंडी हवाएं मध्य भारत की ओर आएगी। इससे उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर में शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
पारे में उतार चढ़ाव का क्रम जारी
एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश में बीते 48 घंटे में पारे में उतार चढाव का क्रम जारी है। लगभग सभी जगहों पर पारे में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि गलन भरी सर्दी का असर लगातार जारी है। बीती रात को फतेहपुर का पारा प्रदेश में सबसे कम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक एक कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश की संभावना काफी कम है।
आगे के लिए अलर्ट
वहीं शुक्रवार से एक बार पुनः हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं का प्रभाव राज्य में शुरू होगा। 17 से 20 दिसंबर के दौरान बीकानेर, जयपुर संभाग व आसपास के जिलों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है।