देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र से बादलों ने डेरा डाल दिया है। बीकानेर सहित कई जिलों में छितराए बादलों की आवाजाही हो रही है और आज बीकानेर व जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होने की आशंका है।
चक्रवाती तंत्र बढ़ाएगा सर्दी
उत्तरी जिलों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के कारण आज और कल बीकानेर जिले, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ हिमालय तराई क्षेत्र में बर्फबारी भी अब शुरू हो गई है जिसके कारण प्रदेश में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव के साथ ही कार्तिक मास में सर्दी के तेवर तीखे होने की संभावना है।
दो संभाग में आज बारिश संभव
मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से आज बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने पर आगामी दिनों में पारे में भी गिरावट संभव है।