जयपुर। प्रदेश में चल रहे अंधड़ व बारिश के कारण गर्मी के रंग भी नर्म दिखने लगे है। वहीं अब प्रदेश में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। आगामी दिनों में बारिश व धूलभरी हवा चलने की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है। हालांकि आगामी छह व सात जून को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने व पारे में आंशिक बढ़ोतरी होने के संकेत दिए है। पिछले चौबीस घंटे में जैसलमेर,बीकानेर और कोटा में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान सामान्य रेकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर समेत जैसलमेर और जोधपुर में भी हल्की बारिश हुई। बारिश से हवा में नमी बढऩे पर रात के तापमान में भी आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई। प्रदेश के कई इलाकों में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं अगले दो तीन दिन अंधड़ व बारिश का दौर तेज रहने की संभावना है। आज मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है साथ ही साथ बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, कोटा, झुंझुनूं, झालावाड़, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, उदयपुर में 50—60 किलोमीटर रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी है।
Related Posts
जमीन बंटवारे विवाद में युवक ने खाया जहर,मौत
बीकानेर। कहते है रिश्तों की डोर नाजूक होती है। जिसमें किसी प्रकार की तनातनी कभी…
फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गंगाशहर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
देवेंद्र वाणी न्यूज़ बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में भाजपा नेता मोहन सुराणा के…
राज्य वित्त आयोग ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ किया संवाद
नवाचारों और पंचायतों की आय बढ़ाने पर हुई चर्चा देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। संभाग की पंचायती राज…
