जयपुर। प्रदेश में लगातार सूर्यदेव के तेवर हावी होने से लोग गर्मी से परेशान हैं। वहीं पारे में बढ़ोतरी का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से गुजर रही है। फिलहाल मानूसन के सक्रिय होने में सात से आठ दिन का इंतजार अन्य जगहों पर प्रदेशवासियों को करना होगा।
कुछ जगहों पर बीते दिन मेघ हुए मेहरबान
बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर, में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अजमेर के मसूदा में 48, भिनाय में 18 में, बूढा पुष्कर में 14, भीलवाड़ा के करेडा में 40, मांडलगढ में 20, बीकानेर के लूणकरणसर में 55, पुगल में 27, चित्तौड के बडीसादडी में 55, गंगापुर में 75, अनूपगढ़ में 26, झालावाड़ के असनावर में 35, खानपुर में 28.2, उदयपुर के भिंडर में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।