बीकानेर जिले के 873 युवाओं के नाम मैंने सूचीबद्ध किए हैं जो राजनीति करना चाहते हैं। इनमें से अधिकांश मुझे भी जानते हैं। मैं भी उनकी व्यक्तिगत क्षमता से वाकिफ हूँ। इससे ज्यादा युवा जो राजनीति में सक्रिय हैं पर मेरी सूची में सम्पर्क नहीं होने से शामिल नहीं हो सके हैं। वे राजनीतिक दलों में सक्रिय है अथवा कोई चुनाव लड़ा हैं या राजनीतिक दलों की कार्यकारिणी, आनुसांगिक संगठन, पार्षद, पंचायत राज प्रतिनिधि या प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी है। युवाओं के इस मानव संसाधन का राजनीति में अपव्यय ही हो रहा है, क्योंकि राजनीति कोई रचनात्मक काम कर ही नहीं है। मुझे दुख होता है पढ़े लिखे, कार्यों में दक्ष ये युवा राजनीति में अपने नेताओं के पिछलग्गू बने घूम रहे हैं। अपने श्रम और सामर्थ्य से खुद का जनाधार बनाने का उनमें विजन नहीं है। राजनीतिक पार्टियों के एजेंडों ने राजनीति करने वाली युवा पीढ़ी को कुंद बना दिया है। मंत्री, विधायक प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से आगे बढ़ने की आस में चक्कर लगाते रहते हैं।वे समझते हैं कि जिनके पीछे वे राजनीतिक उन्नति की चाहे में घूम रहे हैं मौका आने पर उनकी सुध जरूर लगें। समय आने पर वे नेता अपने बेटे, भाई – भतीजे अथवा परिजन औऱ जाति के चहेतों को आगे बढ़ाते हैं। वर्षों चक्करघिन्नी रहने वाले लोग जहां के तहाँ ही खड़े मिलते हैं।। युवा पीढ़ी पिछलग्गूपन की राजनीति और नेताओं की हाजिरी भरना छोड़कर अपना खुद का जनाधार तैयार करने का काम राजनीतिक दलों में रहते हुए करें तो जनता में उनकी निश्चय ही साख बन सकेगी।जनाधार के चलते राजनीतिक दलों में स्वतः ही पूछ हो सकेगी।। कोई भी राजनीति करने वाला युवा नेता अपने क्षेत्र के जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर ले और समाज को साथ लेकर रचनात्मक काम करके दिखाएं। ऐसे नेताओं की भीड़ से अलग पहचान होगी । समाज और राजनीति में अलग साख। सार्वजनिक जीवन में काम करने की संतुष्टि भी मिलेगी। समय और क्षमताओं का सदुपयोग होगा। पिछलग्गू बनकर राजनीति करने पर कुछ हासिल नहीं होना है। खुद के बूते पर आगे बढ़ सकते हैं। अन्यथा ये मंत्री, सांसद, विधायक और नेता आपकी क्षमताओं इंस्टूमेंट के रूप में उपयोग करके आपको अंगूठा दिखा देंगे। आप नाराज होकर विरोधी खेमे की राजनीति का हिस्सा बन जाओगे। हासिल कुछ नहीं होगा। अपना बहुत कुछ खो चुके होंगे। संभलकर करो राजनीति। बस इसी में भला है। ( खबर अपडेट से जनहित के मुद्दों पर सलाह ले सकते हैं)