बीकानेर। नापासर पुलिस थाने में 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट होने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में वृद्धा भंवरी देवी पत्नी भंवरलाल (70) पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुण्डसर गांव निवासी भंवरी देवी ने आरोप लगाया है कि रामरख पुत्र शेराराम, शिवलाल पुत्र शेराराम, राधा पत्नी रामरख, कुंता पत्नी भागीरथ, पुष्पा पत्नी कालुराम ने उसके साथ डण्डे व थाप-मुक्कों से मारपीट की।