विवाह स्थल भवन से लाखों के जेवरात चोरी

बीकानेर। सर्दियों के सीजन में शहर में चोर भी सक्रिय हो गये है। पिछले काफी दिनों से शहर में अनेक जगहों पर चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है जबकि पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दे रखे है कि रात्रि गश्त के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते इसके बावजूद भी चोर अपना काम करके चले जाते है और पुलिस हाथ मलते ही रह जाते है। इसके चलते औद्योगिक क्षेत्र बने भवन राजरतन पैलेस में एक शादी समारोह में एक अज्ञात व्यक्ति ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गया। कोटगेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सादुलगंज में रहने वाले हाकम अली पुत्र भंवर खां ने मामला दर्ज करवाया कि हमारे घर में शादी होने के कारण हमने औद्योगिक क्षेत्र बने भवन राजरतन पैलेस किराये पर ले रखा है। जब हम शादी का सभी सामान दिखाने के लिए एक कमरे के हॉल में रख रखा था। सभी आए हुए मेहमानों ने सभी सामान को देखा लेकिन बाद में जब हमने देखा कि उस सामान से सोने के जेवरात गायब मिला कोई अज्ञात व्यक्ति सभी जेवरात को चोरी कर ले गये। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *