बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने प्रधानाचार्य, राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय, माडिया, नोखा को राजकीय विद्यालय में 21 मार्च 2019 को नोखा विधायक बिहारी लाल द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम को चुनावी सभा कार्यक्रम के रूप में आयोजित किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर प्रधानाचार्य से पूछा है कि भारत के एक आम नागरिक प्रेम कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त कार्याक्रम के दौरान सरकारी बिजली का उपयोग किया गया और विधायक द्वारा अपने भाषण में रंग विशेष को जाति विशेष से जोडऩे के संबंध में भी शिकायत की गई है।
इस संबंध में उन्होंने प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया है कि आदर्श आचार संहिता 10 मार्च को प्रभावी हो गई थी, इसके बावजूद प्रधानाचार्य ने उक्त घटना के संबंध में अपने उच्चाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत क्यों नहीं करवाया ? उन्होंने इसे प्रधानाचार्य की लापरवाही एवं अकर्मण्यता मानते हुए प्रधानाचार्य द्वारा उक्त कार्यक्रम की अनुमति देने अथवा न देने के संबंध में भी जवाब मांगा है।
उक्त कार्यक्रम की अनुमति किन नियमों के तहत दी गई और यदि उक्त कार्यक्रम की अनुमति प्रदान नहीं की गई, तो बिना अनुमति के उक्त आयोजन होने की जानकारी होने के पश्चात भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही या सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित नहीं करने के संबंध में कारण स्पष्ट करते हुए अपना जवाब 24 घंटे के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित प्रधानाचार्य के विरूद्ध एकतरफा कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।