माहेश्वरी युवा संगठन की महासभा में विमल बने अध्यक्ष

बीकानेर। माहेश्वरी युवा संगठन की महासभा में युवा ऊ र्जावान विमल चांडक अध्यक्ष बनाया गया। आज सुबह से ही महेश भवन में माहेश्वरी समाज के युवाओं की भीड़ में चुनाव अधिकारी व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने चुनावी प्रक्रिया सम्मपन्न करवाई। निर्विमान अध्यक्ष रितेश करनाणी ने विमल चांडक को अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे उपस्थित युवाओं ने उत्साहवर्धन नारों के साथ अध्यक्ष पद के लिए समहमति जताई। इस तरह चांडक को सर्वसम्नित अध्यक्ष मान लिया गया। युवा संगठन के प्रदेश मंत्री किशन लोहियाने सर्वसम्मत हुवे इस चुनाव पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि संगठनों के नये विचारों के समावेश की यह शुरूवात संगठन को मजबूत बनायेगी। चुनाव अधिकारी व समाज सेवी जुगल राठी ने नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट कर अपनी खुशी का ईजहार किया। निर्वितमान अध्यक्ष रितेश करनाणी ने अपने कार्यकाल में किये गये समाज उपयोगी कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एवं नये अध्यक्ष को बधाई दी नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष विमल चांडक ने उपस्थित युवाओं को आस्वस्थ करते हुए कहा कि मैं सबको साथ लेकर समाजहित के कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहुगा। युवाओं की आम सभा में सुनील साडा, महेन्द्र गटानी, कमल, कपील लड्डा, पिन्टू राठी, शेखर पेडि़वाल, रोहित पच्चिसिया, मोहित करनाणी, रघुवीर झंवर अनिल पेडि़वाल, प्रवीण डागा, गौरव मुंधड़ा, गजेन्द्र भटड़, शुभम राठी, सहित सैकेण्ड़ों युवा वर्ग ने आम सभा में अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में आगन्तुको का सचिव कमल राठी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *