
अजमेर, अजमेर बच्चों को एडमिशन नहीं मिलने से खफा ग्रामीणों ने सराधना के हायर सैकंडरी महात्मा गांधी स्कूल के ताले लगाकर धरने पर बैठ गए और रोष जताया। ग्रामवासियों का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम होने के कारण बच्चों की टीसी तो काट दी लेकिन अन्य स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल रहा। ऐसे में इसी स्कूल को दो पारियों में संचालित करने की मांग को लेकर विरोध जता रहे है।केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत व तबीजी सरपंच राजेंद्र गेना ने बताया कि पिछले साल स्कूल को महात्मा गांधी घोषित किया और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होने लगी। इस साल से सुचारू व्यवस्थाएं करने के लिए बच्चों की टीसी काट दी गई। ऐसे में कईं बच्चे स्कूल से बाहर हो गए। अन्य स्कूलों में भी एडिमशन नहीं मिले। अंग्रेजी माध्यम के साथ हिंदी माध्यम यानि दो पारियों में स्कूल चलाने के आदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जाने चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होता, आंदोलन खत्म नहीं किया जाएगा। धरने पर सराधना सरपंच हरिकिशन चौधरी, केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत, तबीजी सरपंच राजेंद्र गेना, त्रिलोक नामा, भोलाराम गुर्जर, महिपाल खोजा, राजेंद्र खोजा, पुखराज खरवड रामस्वरूप पड़ौदा, महेंद्र पड़ौदा, बुद्धि प्रसाद सोनी, मधु खोजा, पंचायत समिति सदस्य सीमा कार, यशपाल मुंडवाड़िया आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी ग्रामीणों ने सूचना कर दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा।