बीकानेर। जिले में सुबह दो अलग अलग जगह ट्रेप की कार्यवाही की गई है। मिली जमकारी के अनुसार खाजूवाला के ग्राम विकास अधिकारी माणक चंद 3500 रुपये व पूनरासर पटवारी रामवतार चोधरी 10000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए है। फिलहाल कार्यवाही चल रही है।