भीलवाड़ा। राजस्थान में सरकार शराब बंदी करे या न करें पर राज्य की महिलाओं में शराब बंदी को लेकर जो जागरूकता आ रही है उससे लगने लगा है कि राज्य में महिला वर्ग शराब बंदी करवाकर ही मानेगी। इसका नतीजा यह है कि राज्य की राजसमंद जिले की भीम विधानसभा क्षेत्र की बरार व हामेला की वेर पंचायतों में शराब मुक्त पंचायत बनाने के लिए मातृशक्ति ने 96प्रतिशत वोटिंग कर शराब रूपी रावण का खात्मा कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। शराबबंदी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते मातृशक्ति का आभार प्रकट करती हूं। मुख्य अहम भूमिका विधायक सुदर्शन सिंह रावत जी व सरपंच पंकजा कवंर व सरपंच राकेश जी व कई सामाजिक कार्यकर्ता, वर्तमान सरपंच,पूर्व सरपंच शराबबंदी आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वोट डलवा कर बरार ग्राम पंचायत को शराब मुक्त किया।