जयपुर। शातिर बदमाश ने माणक चौक थाना प्रभारी की आवाज में जयपुर के जौहरी कैलाश मित्तल को फोन कर अर्जेंट रुपयों की जरूरत बताकर जोधपुर में 3.50 लाख रुपए मांगे। जौहरी ने जोधपुर में रिश्तेदार को फोन कर वहां से रुपए दिलवा दिए। अगले दिन जौहरी थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव के पास पहुंचा पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश सुरेश कुमार घांची उर्फ भैराराम उर्फ भैरिया निवासी रामदेव रोड पाली को ब्यावर अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर ठगी के करीब 60 मामले दर्ज है। वह अब तक कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी 13 महीने से बांसवाड़ा में 35 लाख की इसी प्रकार ठगी के मामले में 15 दिन पूर्व जेल से बाहर आया है।