बीकानेर। राज्य के प्राइवेट स्कूलों को पिछले शिक्षा सत्र 2020-21 में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों की फीस का भुगतान ऑनलाइन स्टडी के सत्यापन के बाद होगा। पिछले शिक्षा सत्र में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले निशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियो के सत्यापन के लिए दलों का गठन 28 नवंबर तक करना होगा। इन दलों की ओर से 10 दिसंबर तक प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य का सत्यापन किया जाएगा।सत्यापन रिपोर्ट 13 दिसंबर तक शिक्षा विभाग के जिला दफ्तरों में जमा करानी होगी। जिला कार्यालयों की ओर से शिक्षा निदेशालय को 17 दिसंबर तक यह रिपोर्ट भेजनी होगी। विदित रहे कि पिछले शिक्षा सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियो की पढ़ाई के लिए ऑफलाइन स्कूल बंद थे ज्यादातर विद्यार्थियो की पढ़ाई ऑनलाइन ही चली।जिन प्राइवेट स्कूलों ने निशुल्क प्रवेशित बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई है उन्हें ही फीस भुगतान किया। प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा सत्र 2020-21 के ऑनलाइन शिक्षण सत्यापन के लिए शिक्षा निदेशक कानाराम ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।