
जयपुर, VDO यानी ग्राम विकास अधिकारी की प्री-परीक्षा 27 और 28 दिसम्बर को कुल 4 चरणों में होने जा रही है। सोमवार सुबह 10 से 12 बजे पहले चरण की परीक्षा होगी। दूसरे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 4:30 बजे है। इसी तरह मंगलवार को तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। चौथे चरण का एग्जाम दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगा। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। एग्जाम को लेकर सिरोही जिले में इंटरनेट बंदी की घोषणा कर दी गई है। दूसरे जिलों में भी ये फैसला लिया जा सकता है। बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। एग्जाम में 14.92 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम की गाइडलाइन, कोविड प्रोटोकॉल नियम और ड्रेस कोड लागू किए हैं। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए क्या तैयारी करनी है। आते-जाते वक्त किस तरह व्यवहार करना है। नकल रोकने के क्या इंतजाम हैं। एग्जाम सेंटर पर किन चीजों को ले जाने की परमिशन है। जानिए एग्जाम से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां…
7 संवेदनशील जिलों में नहीं बनाया सेंटर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 में भी पटवार परीक्षा की तरह चार चरण होंगे। इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है। ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी। जबकि इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी। उस वक्त 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था। इस बार सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों नहीं हुई थी।
जयपुर में सबसे ज्यादा 228 केंद्र
इस परीक्षा में सबसे अधिक 228 परीक्षा केंद्र जयपुर में होंगे। इन केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझुनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
एडमिट कार्ड आज ही कर लें डाउनलोड
बोर्ड ने कैंडिडेट्स को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजे हैं। बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.gov.in से परीक्षा के प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश हैं। एडमिट कार्ड आज ही डाउनलोड कर लेने चाहिए क्योंकि परीक्षा में नकल रोकने के लिए जोधपुर संभाग के जिले सिरोही में इंटरनेट बंद किया जा चुका है। इसलिए आशंका है कि दूसरे जिलों में भी इंटरनेट बंद किया जा सकता है।
नकल रोकने के कड़े बंदोबस्त
परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए प्रभावी बंदोबस्त किए गए हैं। नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे/ बहकावे में नहीं आएं। अभ्यर्थी किसी भी तरह से नकल करने की कोशिश नहीं करें। पकड़े जाने पर आपराधिक केस दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा कैंसिल होने और भविष्य में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगने से करियर खत्म हो सकता है।
एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में यात्रा फ्री
15 लाख के करीब अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने बसों की विशेष व्यवस्था की है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए रोडवेज बस पर किसी तरह का टिकट नहीं लगेगा। रविवार से 29 दिसंबर तक अपना एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। ट्रेन या बस की छत, पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर और यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें। वरना आपके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज होने पर परीक्षा कैंसिल करने की कार्रवाई की जा सकती है।
परीक्षा शुरू होने बाद एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं
अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर तय परीक्षा समय के 1:30 घण्टे पहले ही पहुंच जाएं। ताकि तलाशी के बाद आप समय पर एग्जाम रूम में तय सीट पर बैठ सकें। परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बिना मास्क एंट्री नहीं
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों की जरूर पालना करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। बिना मास्क के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के एंट्रेंस गेट पर कोविड -19 के मद्देनजर सभी कैंडिडेट्स के हैण्ड सैनेटाइजर, हैंड वॉश और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सहयोग करना है।
एग्जाम सेंटर पर अपने साथ ये चीजें लेकर जरूर जाएं
परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-एडमिट कार्ड, 1 ओरिजनल फोटो आईडी कार्ड-जैसे कि वोटर आईडी, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह साथ लेकर जाएं। अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए 2.5 cm x 2.5 cm साइज की नई 1 कलर फोटो साथ लेकर जाएं। नीले रंग (BLUE COLOUR INK TRANSPARENT BALL PEN) की स्याही का 1 पारदर्शी बाल पेन साथ लेकर परीक्षा में जाएं।
एग्जाम सेंटर पर इन चीजों पर पाबंदी
नीले बॉल पेन के अलावा दूसरे रंग का कोई पेन एग्जाम सेंटर पर लाना मना है। परीक्षा केन्द्र में घड़ी (WATCH) लाने की परमिशन नहीं होगी। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, पेनड्राइव, कैलकुलेटर, स्कैनर या कोई भी कम्युनिकेशन उपकरण अलाऊ नहीं है। किसी तरह का हथियार लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, तख्ती, पैड, गत्ता, रबर, लॉग टेबल, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, स्लाइड रूल पर परीक्षा केन्द्र में पाबंदी रहेगी।
ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन सकेंगे ये चीजें
एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल वगैरह पहनकर एग्जाम सेंटर पर नहीं जाना है। किसी भी तरह की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा, ताबीज, कैप,हैट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
क्या पहनकर एग्जाम सेंटर जाएं
शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी या स्वेटर, जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों पहनना है। शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं लगा हो। ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो नहीं पहनना है।
महिला कैंडिडेट्स के ड्रेस कोड को लेकर विशेष निर्देश
महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण हेयर पिन लगाकर एग्जाम सेंटर जा सकेंगी। तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी या सिर से स्कार्फ वगैरह हटाकर तलाशी देनी होगी। फुल आस्तीन कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहनकर आने की परमिशन होगी।
महिला कैंडिडेट्स के लिए इन चीजों पर पाबंदी
ड्रेस में बड़ा बटन, किसी तरह के ब्रोंच (जड़ाऊ पिन), बैज या फूल लगाकर आने की परमिशन नहीं होगी। लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह के जेवरात, दूसरे तरह की चूड़ियां, कान की बाली (Earring),अंगूठी, ब्रेसलेट पहनकर नहीं आ सकेंगे।
ड्रेस कोड को लेकर रूल्स
सिख धर्म के कैंडिडेट्स को कड़ा, कृपाण और पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों के साथ परीक्षा में शामिल होने की परमिशन रहेगी। उन्हें एग्जाम से 1:30 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। स्क्रीनिंग में इन प्रतीकों में कोई संदेह पैदा करने वाली डिवाइस ले जाना पाया जाएगा तो उस कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा। कोई वस्तु पहनकर आने, ड्रेस कोड के संबंध में कोई संदेह या विवाद हो तो केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी और आपत्तियों पर गाइडलाइंस
परीक्षा के बाद टाइम पर बोर्ड की ओर से मास्टर प्रश्न पत्र और उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घंटे की ड्यूरेशन में प्रश्न पत्र या उत्तर कुंजी पर आपत्तियां ली जाएंगी। हर आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को तय शुल्क 100 रुपए तय प्रक्रिया से जमा कराना होगा। वरना आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी।
परीक्षा केन्द्र को लेकर परेशानी हो तो सम्पर्क करें
परीक्षा केन्द्र को लेकर किसी परेशानी की स्थिति में परीक्षार्थी को उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित एग्जाम को-ऑर्डिनेटर और डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम से सम्पर्क करना होगा। जिनके टेलीफोन नम्बर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें
परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड की ओर से स्टेट लेवल के प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों और बोर्ड की वेबसाइट पर पब्लिश विज्ञप्ति की जानकारी को ऑथोराइज्ड माना जाए।