स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने जाना सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का जमीनी हाल
देवेन्द्र वाणी न्यूज़,बीकानेर। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी डॉ कपिल सिंह तेवतिया द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान का जमीनी हाल जाना गया। डॉ तेवतिया ने देशनोक अस्पताल में आशा सहयोगिनीयों के साथ बैठक संवाद कर चल रही गतिविधियों की पड़ताल की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रासीसर पुरोहितान व उप स्वास्थ्य केंद्र मानण्या में आयोजित आईएमआई टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने हेड अकाउंट सर्वे की गुणवत्ता, ड्यू लिस्ट अनुसार टीकाकरण, लॉजिस्टिक्स, वैक्सीन की उपलब्धता, यू विन सॉफ्टवेयर में इंद्राज व आईईसी का प्रदर्शन इत्यादि बिंदुओं पर सत्र की समीक्षा की। मानण्या गांव की गलियों में घर घर घूम कर आमजन से फीडबैक भी लिया। इस दौरान आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी, यूएनडीपी के योगेश शर्मा, ब्लॉक सीएमओ डॉ कैलाश गहलोत, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर दिनेश रंगा, ब्लॉक आशा फैसिलिटेटर दिनेश आचार्य सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ तेवतिया द्वारा शुक्रवार व शनिवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर अभियान की समीक्षा व निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक दिवसीय विशेष सघन मॉनिटरिंग अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित लगभग सभी टीकाकरण सत्र की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की गई। डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान 7 अगस्त से शुरू किया गया है। अभियान के चौथे दिन 304 सत्रों का आयोजन कर 2,213 बच्चों तथा 507 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।