बीकानेर। शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच विश्वउपभोक्ता दिवस पर 15 मार्च को कोरोना काल में लोगों की विपत्ता में सक्रिय रहे गणमान्य व्यक्तियों व स्वसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों का हौसला अफजाही का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम आचार्य धरणीधर रंगमंच में सायं 4:00 बजे आयोजित किया जायेगा। गौरवमैयी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में रामगोपाल सुरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका, आचार्य बटालियन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश आचार्य, आचार्य धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामकिशन आचार्य, दूर्गाशंकर आचार्य (टन्नू), पीपाक्षत्रिय युवा प्रकोष्ठ के महासभा के अध्यक्ष रामदेव दया, राजस्थान भवन एवं निर्माण असंगठित मजदूर यूनियन के महामंत्री नवीन आचार्य, एक रूपया रोटी संस्थान के अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा पारीक, महिला व्रिप फाउन्डेशन की प्रदेशउपाध्यक्ष श्रीमती मीनादेवी आचार्य, महामंत्री श्रीमती आशा पारीक के साथ कई जिलाधिकारियों, जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, थानाधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकरी, पत्रकार, डॉक्टर्स एवं समाज में अपनी कला के क्षेत्र में पहचान रखने वाले कलाकारों का भी सम्मान शहरी जनकल्याण सेवा संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच द्वारा किया जायेंगा। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रामेश्वरा नन्द जी महाराज होंगें, सफलता के लिए संस्थान के अध्यक्ष मेघराज आचार्य मय टीम अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने में लगे हुए है। यह सभी जानकारी संस्थान के सचिव-पत्रकार खुशाल चंद व्यास ने दी।