बीकानेर। कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के अवाडा सोलर प्लांट में चोरी का असफल प्रयास सामने आया है। चोर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। इस संबंध में सोलर प्लांट में काम करने वाले प्रहलाद सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दो केस दर्ज करवाये हैं। चोरी की पहली घटना 28 जून की बताई है। जिसमें बताया कि पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 07 2782 के ड्राइवर ने 28 जून की रात को सोलर प्लांट के ब्लॉक नंबर 37 से 31 घुसकर सोलर प्लेटे चोरी कर बाउंड्री को तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सिक्योरिटी क्युआरटी गाड़ी वहां आ गई। जिसको देख ड्राइवर गाड़ी वहीं पर छोड़कर भाग गया। चोरी की दूसरी घटना 30 जून शाम की है। परिवादी ने बताया कि आरजे 18 सीबी 2785 नंबरों की गाड़ी ने अवाडा सोलर प्लांट में घुसने प्रयास किया। इस दौरान संतरी ने गाड़ी को रूकवाना चाहा, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से दौड़ते हुए ले गया। इस क्युआरटी की गाड़ी ने पीछा किया तो ड्राइवर गाड़ी को छोड़ भाग गया। परिवादी ने बताया कि गाड़ी छोड़ भागा व्यक्ति पूर्व में प्लांट से केबल चोरी कर चुका है। इस बार पकड़े जाने के डर से गाड़ी छोड़ भाग गया। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।