केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बीकानेर दौरा: कई मुद्दों पर बोले बेबाक

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज अपने एकदिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। सच बेधड़क के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चयन पर दिया बयान
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर मेघवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री के नाम के चयन में इतना समय तो लगता ही है। जल्द ही इसका निर्णय सबके सामने आएगा। इसमें कोई गतिरोध नहीं है।”

अजमेर दरगाह पर गहलोत के बयान का विरोध
अशोक गहलोत के अजमेर दरगाह को लेकर दिए गए बयान पर मेघवाल ने कांग्रेस की राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अशोक गहलोत की राजनीति का आधार ही ध्रुवीकरण है। वे हमेशा एक वर्ग विशेष के साथ खड़े रहते हैं। हमारी सरकार सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्टा कांग्रेस इस तरह की राजनीति क्यों कर रही है? हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं।”

ईवीएम पर कांग्रेस के विरोध को बताया ‘ओच्छी राजनीति’
कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवालों को मेघवाल ने सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस जीतती है, तो ईवीएम सही होती है, लेकिन जब हारती है तो खराब। यह ओच्छी राजनीति है। कांग्रेस राजनीति का स्तर गिरा रही है।”

खड़गे के अडाणी बयान पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गौतम अडाणी पर दिए बयान पर मेघवाल ने कहा, “24 तारीख को हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया था। संसद में चर्चा करवाने के नियम हैं। यदि कांग्रेस नियमों के तहत नोटिस देती है और स्पीकर अनुमति देते हैं, तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस चर्चा नहीं चाहती, वे कुछ और ही चाहते हैं।”

केंद्रीय मंत्री के इन बयानों से आगामी सियासी माहौल और गरमा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *