बेरोजगारी में जरूरतमंदों की आत्मनिर्भरता के लिए मजबूती से कार्य करना होगा

देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर ‘‘संस्थान के सभी संदर्भ व्यक्ति संस्थान के प्रगति रूपी वृक्ष की मजबूत जड़ें हैं। जब जडं़े मजबूत होती हैं वृक्ष तब ही विकास कर पाता है। ’’ ये उद्बोधन जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के वाईस चेयरमैन एडवोकेट श्री गिरिराज मोहता ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा बीकानेर, नोखा और श्रीडंूगरगढ़ के संदर्भ व्यक्तियांे के लिए आयोजित संदर्भ व्यक्ति क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में उपस्थित संदर्भ व्यक्तियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए व्यक्त किए।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत गिरिराज मोहता ने कहा कि इस प्रकार के क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी कार्यकुशलता को तराशा जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान परिवार ने कोरोना महामारी के विकट दौर में समाज को कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के प्रति प्रेरित किया और जिस प्रकार से बेरोजगारी के विकट दौर में आत्मनिर्भरता की अलख जगाई उसके लिए संस्थान की पूरी टीम प्रशंसा की पात्र हैं।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध मंडल के सम्मानीय सदस्य एवं राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भवानी प्रकाश ने कहा कि अब हमें कोरोना महामारी से उपजी बेरोजगारी में जरूरतमंदों की आत्मनिर्भरता के लिए मजबूती से कार्य करना है। इसलिए सकारात्मक सोच के साथ हम अपने-अपने हुनर से अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करें।
संस्थान के प्रभारी निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने आयोजन की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दी जाने वाली जानकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में उतारने से ही प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होती है।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेश उपाध्याय ने स्वागत सत्र में संस्थान की कार्यप्रगति एवं प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों की जानकारी से आगंतुकों को अवगत कराया।
इस एक दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित बीकानेर, नोखा और श्रीडंूगरगढ़ के 40 संदर्भ व्यक्तियांे को – आदर्श प्रशिक्षण केन्द्र, कोविड-19 के आवश्यक दिशा-निर्देश, आदर्श संदर्भ व्यक्ति के गुण, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह के लाभ, जीवन संवर्द्धन शिक्षा, केन्द्र संचालन हेतु आवश्यक दस्तावेजीकरण आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सत्रवार महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
इसी क्रम में संस्थान के कार्यक्रम सहायक श्री तलत रियाज और उमाशंकर आचार्य और लेखाकार लक्ष्मीनारायण चूरा द्वारा विभिन्न सहवर्ती गतिविधियों एवं मोटिवेशलन विडियों का संचालन कर प्रशिक्षण को आनंदपूर्ण बनाया गया। इसके साथ ही संस्थान परिवार के विष्णुदत्त मारू एवं श्रीमोहन आचार्य द्वारा प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का भी प्रभावी ढंग से निर्वाह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *