![indian-army-recruitment-2021-notification730x365_1656214398](https://devendravani.com/wp-content/uploads/2022/06/indian-army-recruitment-2021-notification730x365_1656214398-696x522.jpg)
अजमेर, भारतीय सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार से ठगी करने का मामला सामने आया है। जयपुर निवासी एक व्यक्ति ने छह लाख में सौदा तय किया और पीड़ित से 4 लाख ले भी लिए। लेकिन मेडिकल एग्जाम में केंडीडेट बाहर हो गया। बाद में पैसे मांगे तो नहीं दिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर मदनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेहन्दीपुर बालाजी मन्दिर के पास हाउसिंग बोर्ड मदनगंज निवासी निहाल प्रजापत पुत्र रामधन प्रजापत (21) ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ माह पहले अजमेर में सेना भर्ती आयोजित कराई गई थी। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर अमर नगर सिरसी रोड पंचायवाला जयपुर निवासी मदन सिंह राठौड से सेना में भर्ती कराने के लिए बात हुई। मदन सिंह ने उच्च अधिकारियों से जान-पहचान होने की बात बताई और 6 लाख रुपए में सेना में नौकरी लगवाने की कहा। सेना भर्ती में फिजिकल एग्जाम 6 अगस्त 2021 को था। उसके पहले मदन सिंह राठौड की बेटी के खाते में दो बार 50-50 हजार रुपए ऑनलाइन डलवाए। फिजिकल परीक्षा होने के बाद मदन सिंह से बात हुई तो उसने 3 लाख रुपए और देने के लिए बोला। मेडिकल एग्जाम होने से एक दिन पहले पिता व बड़ा भाई मदन सिंह के घर पहुंचे और 3 लाख रुपए नकद देकर आए। इसके बाद मेडिकल में अयोग्य करके बाहर कर दिया गया। जब मदनसिंह से चार लाख रुपए वापस मांगे तो पहले वह टालमटोल करता रहा और बाद में भी नहीं लौटाए। ऐसे में धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। मदनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार को सौंपी है।