बीकानेर। मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम के जनाना अस्पताल में रविवार को सफाई अभियान चलाया। सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह पडि़हार ने बताया कि तीन दिनों से जनाना अस्पताल में रंग-रोगन का कार्य चल रहा हैं, जिसमें अस्पताल के अंदर और बाहर सब जगह रंग-रोगन किया गया और जो टॉयलेट-बाथरूम करने लायक नहीं थे उन्हें अच्छी तरह से साफ किया गया, ताकि मरीज को गंदगी की वजह से कोई परेशानी न हो।
साथ ही उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के स्टाफ के लिए बने टॉयलेटों के ताले लगे हुए थे जिन्हें तोड़ दिए गए, ताकि अगर मरीज वाला टॉयलेट गंदा हो तो वे पीबीएम स्टाफ वाले टॉयलेट का उपयोग कर सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर और बाहर सब जगह अच्छे से सफाई की और तुरंत सारा कचरा एकत्रित कर नगर निगम के ट्रैक्टरों के द्वारा उठवा दिया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ जगह इस तरह गंदगी थी कि पास जाना ही दुश्वार हो रहा था, फिर भी उस जगह भी जाकर उस गंदगी को साफ किया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में जगह-जगह स्वच्छ भारत स्लोग्न के पोस्टर भी चस्पा किए, गए ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। सोसायटी के सदस्य वेद व्यास ने बताया कि मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी द्वारा गोद लिया लिये गए पार्क को भी रंग-रोगन कर साफ किया गया।
इस अवसर पर पीबीएम अधीक्ष डॉ. पी.के. बेरवाल द्वारा मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी की टी-शर्ट का विमोचन किया गया। आज के इस सफाई कार्यक्रम में विक्रम सिंह राजपुरोहित, पवन सुथार, बजरंग तंवर, जसराज सींवर, इस्लाम भाटी, बाबू पठान, प्रदीप सारस्वत, इमरान केके, हेमन्त कच्छावा, जयकिशन पुरोहित, यश सोनी, अयूब खान कायमखानी, जय सिंह, अनिल हर्ष, किशन सोनी, निर्मल गहलोत, इमरान पंवार, जितेंद्र सिंह, आवेश खान, मोहित आचार्य, रफीक, महिलाओं में रेहाना परिहार, शिप्रा सोनी, नीतू भाटी, अनामिका, रेणु, दीपिका तथा सहयोगी टीमों में मघा फाउंडेशन लक्ष्मण मोदी, हिमालय परिवार से सुषमा, मगन बिस्सा, राष्ट्रीय युवा योजना नारायण दास किराडू, योगेश व्यास व मोहन सिंह वेलवेयर सोसायटी के सभी पधादिकारी व अनेक युवा शामिल थे। जिन्होंने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।