14 से पुष्करणा स्टेडियम में उदय गोल्ड कप का होगा आगाज

बीकानेर। पुष्करणा खेल मैदान में एक बार फिर से फुटबॉल का जूनून देखने को मिलेगा। जहां पर मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के तत्वावधान में 14 से 21 मार्च तक फुटबॉल  प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10-12 उम्दा टीमें भागीदारी निभाएगी।  इसमें मुख्य रूप से एजी जयपुर, विजय एफसी, जयपुर, अलवर, मेजबान उदय क्लब, बीकानेर की करणी क्लब, डीएफए नागौर, उदयपुर की टीमें शामिल होगी। संरक्षक शिवनारायण पुरोहित के अनुसार  प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। समिति सचिव अमित व्यास व पवन ओझा ने बताया कि विजेता टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को 11000 रुपए  का नकद पुरस्कर राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
खिलाडिय़ों का होगा सम्मान
आयोजन से जुड़े भंवरलाल बोहरा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
यह हुए शामिल…
इस मौके पर किशन ओझा,भंवरलाल बोहरा, पंकज सुथार,उमेश पुरोहित,श्याम हर्ष,शिव कुमार जोशी,महेश बोहरा,नगेन्द्र नारायण,भोमानंद,सुरेश, मीडिया प्रभारी उदय व्यास,राजा बोहरा आदि मौजूद रहे।
ग्रांट ट्राफी का लोकार्पण
उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता की ग्रांट ट्राफी व विजेता, उप विजेता ट्राफियों का अनवारण इस मौके पर अतिथियों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *