चोरी के आरोप में दो महिलाओं को किया गिरफ्तार : पढ़े खबर

नोखा, नोखा पुलिस ने गुरुवार को सरकारी ट्यूबवैलों से केबल व स्टार्टर चोरी करने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 1 जुलाई को सहायक अभियंता राजेन्द्र चौहान ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उपखंड अधीन नोखा गांव के नलकूप संख्या 2 के पंप हाउस के कमरा से 30 जून के आसपास एक व्यक्ति लक्ष्मण नायक बासनी निवासी व इसके साथ दो महिलाएं सुखी सांसी व तुलछा सांसी निवासी धिंगाणिया बास ने पंप हाउस कमरा में अवैध रूप से प्रवेश कर ट्यूबवेल का ज्योति मेकर स्टार्टर तथा ट्रांसफार्मर से स्विच रूम तक की केबल करीब 40 मीटर तथा स्विच रुम से नलकूप तक की केबल करीब 18 मीटर काटकर चोरी कर लेकर गए।

सरकारी सम्पति की चोरी

तीनों ने एकराय होकर सरकारी ट्यूबवेल संख्या 2 नोखा गांव की चारदीवारी कुदकर पंप हाउस के कमरे में प्रवेश कर स्टार्टर व केबल चोरी कर लगभग 25000 रुपए की सरकारी सम्पति चोरी कर लेकर गए है तथा राजकीय सम्पति का नुकसान पहुंचाया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना टीम द्वारा घटना में वांछित महिला सुखीदेवी पत्नी तुलसीराम सांसी व तुलसीदेवी पत्नी भूराराम सांसी निवासी इन्द्रा कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।

प्रकरण में पूर्व में मुख्य अभियुक्त लक्ष्मणराम नायक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चूका है। इस दौरान कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि दीपेन्द्र कुमार, हैड कानि शेर सिंह, महिला कानि मनु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *