devendravani@ बीकानेर। पांचू पंचायत समिति में पदस्थ दो ग्राम विकास अधिकारियों को पांच वर्षों से अधिक समय तक बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सेवा से हटा दिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रमेश ओझा 2 जून 2016 से तथा गिरधर स्वामी 20 नवंबर 2016 से बिना सक्षम अनुमति के लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित थे।

15 अक्टूबर 2025 को हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में दोनों के प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि दोनों अधिकारियों ने स्वेच्छा से राजकीय सेवा से दूरी बना ली है। समिति की अनुशंसा पर राजस्थान सेवा नियम 86(3)(4) के तहत दोनों को राजकीय सेवा से पृथक करने का निर्णय लिया गया। सीईओ सोहनलाल के निर्देश पर पांचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी जसवंत बिश्नोई ने आदेश जारी किए।