बीकानेर। शहर की एक फैक्ट्री में बिजली का बिल 28 लाख रुपये आया जिसकी वीसीआर कम करने की एवज में दो जनों ने फैक्ट्री मालिक से एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जिस पर गुरुवार को एक लाख की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने दो जनों ने रंगों हाथों पकड़ा एसीबी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नागार्जुन रसायन शाला का बिजली का बिल 28 लाख रुपये आया इस पर इसकी वीसीआर कम करने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड़ का फील्ड इंजीनियर नारायण व्यास व कन्हैयाला सीपीए मैनेजर आईसीआई कोटगेट शाखा ने रसायान शाला के मालिक अशोक गहलोत से एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जिसकी सत्यता के आधार पर गुरुवार को दोनों को रंगों हाथों दबोचा।