पिकअप कंटेनर भीषण की टक्कर में दो की मौत, दो बुरी तरह घायल, खुशिया बदली मातम में

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर हॉस्पिटल के सामने एक कंटेनर,पिकअप व बाइक की टक्कर हों गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हों गई । वहीं बाइक सवार की पीबीएम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर की तरफ से आ रहे कंटेनर की महाजन हॉस्पिटल के सामने बाइक व पिकअप से टक्कर हों गई। पिकअप में सवार रामबाग निवासी महावीर सिंह शेखावत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार घेसुरा निवासी रामनिवास छिम्पा ने पीबीएम होस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं रामबाग निवासी रामप्रताप नायक गंभीर घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार दो बच्चो को हल्की चोट आई है। जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयँकर था कि महावीर सिंह पिकअप गाड़ी में फंस गया। घटना की सूचना मिलने पर महाजन थानाधिकारी रमेशकुमार न्योल व हैड कांस्टेबल भंवरलाल घिंटाला मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से बडी मशक्कत के बाद मृतक को पिकअप से बाहर निकाला। वही घायलों को महाजन हॉस्पिटल में प्रथामिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने हाइड्रो की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया।
विवाह की खुशियां मातम में बदली
रामबाग के विनोद गोदारा ने बताया कि मृतक महावीर सिंह के पुत्र पुत्री की शादी 10 नवम्बर को तय हुई थीं। घर मे विवाह की तैयारियां चल रही थी। महावीर सिंह विवाह का सामान लेने गांव की पिकअप गाड़ी लेकर लूनकरनसर जा रहा था। महाजन से निकलते ही सरकारी हॉस्पिटल के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमे महावीर सिंह की मौत हो गई। हादसे के खबर के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं गांव में चूल्हे तक नही जले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *