देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। राजकीय विधि महाविद्यालय मे राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा काउंसिल के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर डॉ.जय भारत सिंह की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्राचार्य डूंगर कॉलेज डॉ. जीपी सिंह एवं प्राचार्य डूंगर कॉलेज प्रो. राजेंद्र पुरोहित उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रो. भगवाना राम विश्नोई ने वर्कशाप के प्रारूप को बताते हुए कहां की दिनांक 6 और 7 नवंबर को “कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फॉर फैकेल्टी मेंबर्स ऑफ़ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन अंडर नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020” विषय पर वर्कशाप आयोजित की जा रही है जिसमें चार सत्र होंगे और संभागीय स्तर पर विभिन्न विषय वेत्ताओ को आमंत्रित किया गया है इस वर्कशाप का आयोजन राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद, राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर एवं ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।दो दिवसीय सेमिनार में 8 सत्र होंगे। जिसमें 50 के करीब सम्भागी शामिल होंगे।