बीकानेर। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिये शहर के लोगों को अब गिनती के दिन ही संघर्ष करना है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे मतदान से पूर्व के दो दिन संघर्ष कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करायें बाद में आने वाले पांच साल तक मैं शहर के विकास के लिये जी तोड संघर्ष कर शहर का विकास दुबारा सुचारू करने का काम करूंगा।
डॉ. कल्ला मंगलवार को गंगाशहर में सेठिया भवन क्षेत्र, नाहटा चौक, गोलछा चौक, सारडा चौक, अंत्योदय नगर, राजीव नगर, कुम्हारो का मोहल्ला आदि क्षेत्रों में आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व बीकानेर पश्चिम में उनके विधायक ने शहर के विकास कार्यों की लगातार उपेक्षा की। लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं पर भी रोक लगा दी तथा आम लोगों को भ्रम में रखकर अपनी सत्ता के पांच साल आसानी से गुजार दिये। ना किसी को रोजगार दिया और ना ही किसी क्षेत्र में विकास करवाया। डॉ. कल्ला ने कहा कि भाजपा अफवाह फैलाकर, लोगों को आपस में बांटकर अपना काम निकलवाने का प्रयास करती है, ऐसे में हमें इससे बचते हुए विकास के मुददे पर फोकस करते हुए मतदान करना है। शहर का विकास होगा, नये शिक्षण संस्थान भी खुलेंगे जिससे लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।
डॉ. कल्ला ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बीकानेर में जितने विकास कार्य करवाये उनको अब गिनवाने का समय नहीं है मगर जिन्होंने उन विकास कार्यों में सहभागिता की वे जानते हैं कि शहर का विकास किस स्तर पर हुआ। डॉ. कल्ला ने कहा कि वे नई पीढी को उन विकास कार्यों की याद दिलाना चाहते हैं कि किस प्रकार बीकानेर में विश्वविधालयों को खुलवाने के लिये लोगों ने संघर्ष किया और सरकार के सहयोग से उसमें कामयाबी भी मिली।