तेज रफ्तार से दो बाइकें आमने-सामने भिड़ी तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर। दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो जाने से तीन युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर भादरा के पास जोड़कियां गांव में साहवा रोड स्थित धर्मकांटे के पास तेज रफ्तार दोनों बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। जिससे दोनो बाइक पर सवार 4 युवकों में से 3 की मौत हो गयी। एक युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। डॉक्टरों की मानें तो सिर में चोट लगने से युवकों की जान गई। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र (25) पुत्र फूलाराम, उसके दोस्त पवन (24) पुत्र मोहनलाल निवासी गांव बाएं चूरू और सतबीर (25) निवासी उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों बाइक पर सवार चारों युवक गिर पड़े। हेलमेट नहीं लगाने के कारण युवकों का सिर सडक़ से टकराकर फट गया। तेजी से खून बहने लगा। राहगीरों ने चारों युवकों को संभाला। तुरंत पुलिस को सूचना दी। चारों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने सुरेंद्र, पवन व सतबीर को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *