दो ATM में लगी भयंकर आग, बच गए 79 लाख 50 हजार रुपए

बीकानेर। लूणकरनसर के कालू रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो ATM में पिछले दिनों आग लग गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा ATM जलकर राख हो गया। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि मशीनों में रखे रुपए भी जलकर राख हो गए होंगे। इसके विपरीत अब SBI ने स्पष्ट किया है कि एक रुपया भी जला नहीं है, बल्कि सारे रुपए पूरी तरह सुरक्षित बच गए।

SBI के लूणकरनसर शाखा के प्रबंधक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों एटीएम में करीब 79 लाख 50 रुपए रखे हुए थे। इसमें 51 लाख रुपए तो आग लगने से कुछ घंटे पहले ही रखे गए थे। 21 मार्च शनिवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इस ATM बूथ में आग लग गई। यहां रखे दोनों मशीनों के चारों तरफ आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि लकड़ी का कोई सामान नहीं बचा। यहां तक कि ATM मशीन भी पूरी तरह जल गई।

कैसे बच गए रुपए?

यहां लगे दोनों ATM में रुपए उस जगह रखे हुए थे, जो पूरी तरह से फायर प्रुफ था। रुपए वाली जगह लोहा भी काफी भारी लगाया गया था। इसके अलावा डिजाइन इस तरह था कि आग अंदर नहीं जा सकती थी। इस पर फायर प्रुफ पेंट भी था। इसी कारण आग से रुपए पूरी तरह सुरक्षित बच गए।

दिल्ली से आया इंजीनियर

दोनों ATM को खोलने का प्रयास पहले बीकानेर से गए इंजीनियर ने, फिर जयपुर से आये इंजीनियर ने किया लेकिन अंत में दिल्ली से आये इंजीनियर ने इसे खोल दिया। लॉकर खुलने पर सभी नोट सुरक्षित पाए गए तो बैंक अधिकारियों की सांस में सांस आई। वैसे यह राशि इंश्योरड होती है लेकिन फिर भी रुपए जलने से नुकसान तो होता ही। हालांकि बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *