चरस, MD, स्मैक सहित दो गिरफ्तार:धारदार चाकू भी मिला, पूछताछ में बताया-खुद के खाने के लिए खरीदा

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से चरस, एमडी, स्मैक सहित धारदार चाकू बरामद हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मादक पदार्थ अपने उपयोग में लेने के लिए खरीदना बताया। मामले की जांच कोतवाली थाना अधिकारी सतेंद्र नेगी को सौंपी गई है।

दरगाह थाना अधिकारी दलवीर सिंह फौजदार ने बताया कि अजमेर एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ और धारदार हथियार है।

मामले की सूचना पर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने लालाजी का मकान लाखन कोटडी रोड दरगाह पर दो संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश हाल मुंबई महाराष्ट्र निवासी युसूफ आसिफ ( 34 ) पुत्र आसिफ शेख के कब्जे से एक धारदार चाकू व 14 ग्राम चरस बरामद हुई। वही दूसरे संदिग्ध व्यक्ति जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश हाल मुंबई ईस्ट निवासी तसरीफ साबिर बैग पुत्र स्वर्गीय साबिर बैग के पास से 5 ग्राम स्मैक और 4 ग्राम एमडी बरामद हुई। दोनों आरोपियों से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और धारदार चाकू को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच अजमेर एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना अधिकारी सत्येंद्र नेगी को सौंपी गई है।

खुदके उपयोग में लेना बताया

दरगाह थाना पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शनु बैग नाम के व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ खरीदना बताया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस व्यक्ति से अपने उपयोग के लिए मादक पदार्थ खरीदा है। हालांकि मामले में पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *