बीकानेर में न्यास चैयरमेनशीप पर टिकी है कांग्रेस के कई नेताओं की नजरें 

बीकानेर। प्रदेश में सत्ता बदलाव के बाद राजनैतिक नियुक्तियों की आस लगाये बैठे कांग्रेस नेताओं को अब लोकसभा चुनावों का इंतजार करना होगा। प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार राजनैतिक नियुक्तियों का मामला फिलहाल लोकसभा चुनावों तक टाल दिया गया है। खबर है कि लोकसभा चुनावों मे पार्टी के हित में बढिया परफोर्मेस के आधार पर राजनैतिक नियुक्तियां होगी। बीकानेर में कांग्रेस के ज्यादात्तर नेताओं की नजरें न्यास चैयरमेनशीप पर टिकी हुई है। इनमें पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो न्यास चैयरमेनशीप की दौड़ में जिन नेताओं के नाम  सामने आये है उनमें पूर्व न्यास चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद के अलावा शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,महिला कांग्रेस नेता श्रीमति सुनिता गौड़,वरिष्ठ कांग्रेस नेता वल्लभ कोचर,अरविन्द मिढ्ढा के नाम प्रमुखता से सामने आये है। जानकारी में रहे कांग्रेस की पिछली सरकार के समय भी बीकानेर नगर विकास न्यास चैयरमेनशीप के लिये कांग्रेस नेताओं के बीच लम्बी राजनीतिक दौड़ हुई थी। बीकानेर में न्यास चैयरमेनशीप के अलावा जिला पुलिस जवाब देह समिति अध्यक्ष व सदस्य, बीकानेर की तीनों विश्वविद्यालयों के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य, पीबीएम से संबंद्ध मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी सदस्य,जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति, महिला समिति, जिला यातायात प्रबंध समिति, जिला क्रीड़ा परिषद, जिला स्तरीय पर्यावरण समिति, विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए लोकल लेवल समिति, जिला क्षेत्रीय अनुसूचित क्षेत्र (जन जाति उपयोजना क्षेत्र) के लिए जिला स्तरीय समिति सहित कई समितियों में पद हासिल करने के लिये भी कांग्रेस नेताओं की लंबी फेहरिश्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *