देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर।जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में चिप युक्त रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड ख़त्म हो गये हैँ।ऐसे में आवेदक परेशान मन से विभाग के चकर लगा रहे हैँ।लेकिन आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पा रहे हैँ, एक माह पहले जिन लोगो ने वाहन खरीदे या फिर वाहन ट्रांसफर करवाए उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड अभी तक नहीं मिले हैँ ओर इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस धारको को स्मार्ट कार्ड पिछले पंद्रह दिन से कार्ड नहीं होने से वितरण नहीं हो पा रहे हैँ। इसका मुख्य कारण स्मार्टकार्ड में लगने वाली चिप की आपूर्ति न होना बताया जा रहा हैँ,जो चीन से बनकर आती हैँ ओर चीन में फिलहाल लॉक डाउन की समस्या है। जानकरी के अनुसार चिप की कमी से स्मार्टकार्ड नहीं छप रहे ओर लोग वाहन डीलर तथा परिवहन विभाग के चक्कर लगा रहे हैँ। स्मार्टकार्ड की कमी से दुपहिया वाहनो ओर कार,जीप जैसे गैर व्यवसायिक वाहनों के करीब 1000 रजिस्ट्रेशन कार्ड अटक गए हैं। इसी तरह 1500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस अटके हुए है। लोगों को 20-25 दिन से इंतजार करना पड़ रहा हैँ। इस सन्दर्भ में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर ड्राइविंग लाइसेंस धारको ओर वाहन स्वामियों को स्मार्टकार्ड युक्त लाइसेंस ओर आरसी नहीं मिलने पर हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए इसका जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया।