बीकानेर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन जमशेदपुर द्वारा आयोजित ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन फिट 50+ महिलाओं का दल नेपाल व कुमाऊं हिमालय को पार करते हुए गढ़वाल क्षेत्र में पहुंचे । नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन राजस्थान चैप्टर के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि प्रथम एवरेस्ट विजयन सुश्री बचेंद्री पाल के नेतृत्व में दल के सदस्यों ने गड़वाल के हिमानी, बलाड, बेदनी के रास्ते साथोल के लिए पदयात्रा शुरू की । आज की पदयात्रा 24 किलोमीटर के करीब है । बीकानेर से दल के सदस्य डॉ सुषमा बिस्सा ने बताया कि यह मार्ग बहुत ही दुरूह है और लैंड स्लाइडिंग के कारण काफी रास्ते टूट गए हैं फिर भी दल की महिला सदस्याएं पूरे जोश के साथ यात्रा पूरी कर रही हैं । इस दौरान जगह जगह पर भारतीय सेना का सहयोग भी दल के सदस्यों को मिल रहा है ।
ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन फिट 50+ महिलाओं का दल नेपाल व कुमाऊं हिमालय को पार करते हुए गढ़वाल क्षेत्र में पहुंचे
