ट्रक ने टैम्पू को मारी टक्कर एक युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए सड़क पर चल रहे एक टैम्पू को पीछे से टक्कर मारीं दी जिससे मे उसमें बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई व 4 जनें बुरी तरह से घायल हो गये। जामसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामसर से अनवर मिरासी, भंवरी, लियाकत, पूनमचंद, तथा याकुब एक टैम्पू में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। तभी अचानक से पीछे से आये एक ट्रक ने टैम्पू को जोरदार टक्कर मारी जिससे टैम्पू में सवार सभी लोग बाहर की तरफ जा गिरे गिरने से अनवर मिरासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा बाकी चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। इस हादसे की पुलिस में रिपोर्ट शौकत शाह जामसर निवासी ने ट्रक जीजे18एजेड 8757 के चालक पर लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रतन लाल सउनि को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *