एस बी आई आर सेटी बीकानेर में डे एन यू एल एम योजना के अंतर्गत उद्यमशीलता कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू

बीकानेर। एसबीआई  आरसेटी एवं नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय कृत योजना डे एंड यू एल एम  के अंतर्गत बैंक से ऋण प्राप्त लाभार्थियों का आज उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों का चयन किया गया जिसमें से 18 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण हेतु आर सेटी में उपस्थिति दर्ज की आरसेटी बीकानेर के द्वारा चलाए जाने वाले इस छह दिवसीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम समय प्रबंधन मार्केटिंग एवं उद्यमशीलता विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार के व्यवहारिक एवं प्रायोगिक के साथ-साथ सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा संस्थान के निदेशक श्री लाल चंद वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मैं प्राप्त सूची के अनुसार चयनित लाभार्थियों को छह दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमशीलता की गहन अध्ययन सामग्री के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा तत्पश्चात इन्हें सरकारी योजना के अंतर्गत बैंक से वित्तीय सुविधा दिलवाकर करवा कर स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग प्रदान किया जाएगा इस कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमशीलता विकास कार्यक्रम का प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के चलचित्र के माध्यम से औधोगिक स्थापित यूनिट के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम समन्वयक श्री कपिल पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इन लाभार्थियों के भीतर उद्यमशीलता की भावनाओं को जागृत किया जाएगा एवं इनमें व्यवहार परिवर्तन करके इनको स्वरोजगार की महत्ता से बताया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *