
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी पूजा जनागल से हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने 30 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में इंद्रा कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय कुशाल मेहरा को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 25 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 10 टीमों का गठन कर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले बच्चा अस्पताल के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी की और फिर उसी बाइक से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के दौरान आरोपी और जज पूजा जनागल तीनों गिरकर घायल हो गए। आरोपियों का उपचार पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।
एएसपी तिवाड़ी ने बताया कि कुशाल मेहरा के खिलाफ सदर और बीछवाल थाना क्षेत्र में हत्या, मारपीट और नकबजनी जैसे चार मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए दोनों से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर की शाम जज पूजा जनागल जब ब्रह्मकुमारी सर्किल से पब्लिक पार्क की ओर जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग और चैन छीनने का प्रयास किया। झपटा मारने के दौरान वह गिर पड़ीं और उनके गले से सोने की चैन छीनी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज डेढ़ दिन में पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया।








