![28-1](https://devendravani.com/wp-content/uploads/2022/06/28-1.jpg)
अजमेर के नेशनल हाईवे 79 के निकट दिलवाड़ा पुलिया पर मंगलवार को एक सड़क हादसा सामने आया। लैब असिस्टेंट का एग्जाम देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वैन सवार 8 परीक्षार्थी घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब अजमेर जिले के नसीराबाद में नेशनल हाईवे 79 के निकट दिलवाड़ा पुलिया पर केकड़ी से वैन में सवार होकर लैब असिस्टेंट का एग्जाम देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें वैन सवार 6 परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही 2 परीक्षार्थियों के मामूली चोट आई। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से सभी घायल परीक्षार्थियों को नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाए गया। जहां हॉस्पिटल में सभी का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना पुलिस घटनास्थल के साथ हॉस्पिटल पहुचीं और जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात ट्रेलर चालक की भी तलाश कर रही है।
हादसे में यह लोग हुए घायल
सड़क हादसे में केकड़ी के कादेड़ा गांव निवासी अरविंद, अजय, दिनेश, चौथमल, धनराज, बालचंद आशाराम सहित मेनका घायल हुए है। जहां हॉस्पिटल में सबका उपचार किया जा रहा है।