फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

बीकानेर शिक्षा विभाग के कामकाज का अंदाज ही निराला है। राज्यभर के DElEd कॉलेज में पढ़ रहे हजारों स्टूडेंट्स के गुरुवार से एग्जाम शुरू हो रहे हैं और आज अब तक स्टूडेंट्स को ये नहीं पता कि उन्हें एग्जाम कहां देना है और रोल नंबर कितने हैं। दरअसल, पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ये एग्जाम करवा रहा है लेकिन यहां से किसी को संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि इक्का-दुक्का स्टूडेंट्स के एडमिशन कार्ड निकले तो उसमें एग्जाम की डेट्स ही गलत आ रही थी।

राज्यभर के करीब 25 हजार DElEd स्टूडेंट्स बुधवार को अपने रोल नंबर और एग्जाम सेंटर की जानकारी लेने में ही व्यस्त हो रहे। सरकारी व प्राइवेट कॉलेज स्टूडेंट्स को ये जवाब देने की स्थिति में नहीं है कि उन्हें एग्जाम का एडमिशन लेटर कब मिलेगा। आला अधिकारी ये कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं कि दोपहर बाद एडमिशन लेटर विभाग की साइट से डाउनलोड हो जायेगा।

फटाफट एग्जाम का नतीजा

पंजीयक शिक्षा विभाग ने इस बार एग्जाम फटाफट लेने और अंतिम समय तक स्टूडेंट्स से फार्म लिए। इससे अंतिम समय तक लिस्ट ही फाइनल नहीं हो पाई कि कितने स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। बार बार बढ़ रही डेट्स के साथ ही विभाग के आला अधिकारियों के प्री डीएलएड में व्यस्त होने से भी अव्यवस्था हो गई है। पंजीयक शिक्षा विभाग परीक्षा कार्यालय प्री डीएलएड के साथ डीएलएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा एक साथ करवा रहा है। तीन-चार दिन के अंतराल में ही ये सभी परीक्षाएं करवाने के जिद का खमियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है।