बीकानेर। बीकानेर में लगभग खत्म हो चुके कोरोना के बीच इक्का-दुक्का रोगी फिर सामने आने से चिंता बढ़ रही है। पिछले सात दिन से लगातार शून्य रोगी आ रहे थे लेकिन बुधवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं। इससे पहले सिर्फ दो फरवरी को एक कोरोना पॉजिटिव बीकानेर से आया था। हालांकि अमेरिकी सैनिक सहित हनुमानगढ़ व अन्य जिलों के इक्का दुक्का रोगी भी सामने आए हैं।
बुधवार को बीकानेर में दो कोरोना पॉजिटिव में एक गर्वमेंट प्रेस के पास रहने वाली 53 वर्षीय महिला है जबकि दूसरी भोलासर में रहने वाली 61 वर्षीय महिला है। इन दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। मंगलवार को 350 से अधिक लोगों ने आरटी पीसीआर जांच करवाई थी। बीकानेर में एक्टिव केस घटकर 9 रह गए थे। हालांकि आज दो रोगी आने से यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
कोरोना नया स्ट्रेन तो नहीं उधर, कोरोना पॉजिटिव पाये गए रोगी के सैंपल अब नई दिल्ली भेजे जा रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि उसका नया स्ट्रेन तो नहीं आया है। इस जांच की रिपोर्ट भी दो दिन में आएगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने बुधवार को किसी सैनिक के पॉजिटिव आने की पुष्टि नहीं की।
मिलिट्री हॉस्पिटल में सब निगेटिव भारत अमेरिका युद्धाभ्यास के दौरान एक अमेरिकी सैनिक के पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को मिलिट्री हॉस्पिटल से आठ संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई जिसमें सभी निगेटिव रहे। हालांकि ये लोग युद्धाभ्यास का हिस्सा नहीं है। उधर, साउथ कमांड महाजन से कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है।