आज आये 153 पॉजिटिव केस इन इलाकों से

बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की गति भले ही ढ़ीली पड़ गई हो। लेकिन इसके संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का क्रम निरन्तर जारी है। कभी दो सौ से कम तो कभी दौ से ज्यादा संक्रमितों की संख्या का क्रम टूट नहीं रहा है। बुधवार को जहां पहली रिपोर्ट में 95 नये संक्रमित केस सामने आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 58 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिन इलाकों से लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे है। वहीं से संक्रमित मामले सामने आ रहे है। लेकिन खुश खबर यह है कि संक्रमितों की संख्या के दो से तीन गुने ज्यादा रिकवरी केस हो गये है। आज आएं संक्रमित मामलों में तिलक नगर,जयपुर रोड़,सादुलगंज ,जेएनवीसी,शिवबाडी ,देशनोक,उदासर ,बरसिंहसर,सूरजपुरा,रामदेव कॉलोनी,गंगाशहर,श्रीरामसर ,गिर्राजसर,उस्ताबारी ,सुभाषपुरा ,पुरानी गिन्नाणी ,राजीव नगर ,विवेक नगर ,अमरसिंहपुरा ,छत्तरगढ़,खाजूवाला ,गोगूसर,पांचू,नोखा,मोहता सराय,ढढो का चौक,शीतला गेट,के जी कॉम्पलेक्स,इन्द्रा कॉलोनी इलाकों से अधिक केस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *