बीकानेर। लॉकडाउन ओर कफ्र्यू में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आज हाइड्रोक्लोरोक्वीन टेबलेट का वितरण किया गया। राज्य सरकार ने पुलिस के जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रखने के लिए ये टेबलेट्स दिए जाने के निर्देश दिए हैंं।
राज्य सरकार के निर्देश पर स्वाथ्य विभाग की रेपिड रिस्पॉन्स टीम की ओर से पुलिसकर्मियों को (हाइड्रोक्लोरोक्वीन) टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। रिजर्व पुलिस लाइन में आज डॉ. घनश्याम पंवार, डॉ. सत्यनारायण भार्गव व नर्सिंगकर्मी जितेंद्र पंवार ने पुलिस जवानों को टेबलेट्स का वितरण किया। डॉ. घनश्याम पंवार ने देवेन्द्र वाणी को बताया कि पुलिसकर्मी संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए ये टेबलेट्स दी जा रही है।