जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरएसएस और बीजेपी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अंदर इनकी नाव के अंदर अंतिम कील ठोकने का काम भी यही करेंगे। जिस तरीके से यह भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और जिस तरीके के भाषण दे रहे हैं। कल उन्होंने कांग्रेस के सम्मेलन में कहा कि आरएएस और बीजेपी को जब तक बिल में नहीं घुसा दूं तब तक रुकने वाला नहीं हूं और मैं डरने वाला भी नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अहंकार की भाषा लोकतंत्र के अंदर ठीक नहीं है। कांग्रेस के नेता, कांग्रेस पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष अपने संगठन के विस्तार करने की और अपने संगठन को सुधारने की सोचे तो ज्यादा अच्छा होगा। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की चिंता करने की कतई आवश्यकता नहीं है और यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन किसको बिल में डालने का काम करेगा। चंद राज्यों के अंदर आपकी सरकार बची है। आप उनको बचा लो यही बहुत है। बाकी राजस्थान के अंदर 2023 के अंदर कमल खिलने से कोई नही रोक पाएगा