बीजेपी ने पहली सूची में 131 उम्मीदवारों में से 85 मौजूदा विधायकों को दी टिकट
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने राजस्थान के लिए अपनी पहली सूची जारी कर ही दी। रविवार देर रात बीजेपी ने राजस्थान के लिए 131 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी आलाकमान और राज्य इकाई के बीच सहमति न बन पाने के कारण ये सूची लंबे समय से अटकी हुई थी। पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी राजस्थान में अपने कई विधायकों के टिकट काटेगी, लेकिन पहली सूची को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है. बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों में से 85 मौजूदा विधायकों को टिकट दे दिए हैं।
इस सूची में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया है. इसमें 85 वर्तमान विधायक हैं. वहीं 25 नए नाम हैं। बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। उन्हें बाड़मेर से उतारा गया है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी परंपरागत सीट झालरापटन से चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री गुलाबचंद कटारिया को भी टिकट दिया गया है। किरोड़ी मीड़ा की पत्नी गोलमा मीड़ा को टिकट दिया गया है। बाड़मेर से कर्नन सोनाराम को मैदान में उतारा गया है। ये इलाका पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह का माना जाता है। उनके बेटे मानवेंद्र अब बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ चुके हैं।
चुनाव सूची के अनुसार, बीकानेर की सात विधानसभा सीटों में से चार सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन का काम पूरा हो चुका है। कोलायत सीट पर देवीसिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर हैं, वहीं पिछली बार लूणकरणसर से प्रत्याशी सुमित गोदारा के नाम पर मुहर लगी है। इसी तरह खाजूवाला विधानसभा से जीते डॉ.विश्वनाथ को फिर से पार्टी ने मौका दिया है। बीकानेर विधानसभा पूर्व से सिद्धि कुमारी को टिकट दिया गया है, जो पहले भी इस क्षेत्र से दावेदार थी। फुलेरा से निर्मल कुमावत, चौमूं से रामलाल शर्मा, विराटनगर से फूलचंद भिंडा, शाहपुरा से राव राजेंद्र सिंह, विद्याधर नगर से नरपत सिंह राजवी, झालरापाटन से वसुंधरा राजे, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, धोद से गोर्वधन राम को उतारा गया है। डेगाना से अजय सिंह किलक, सादुलपुर से रामसिंह कस्वां, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, मंडावा से नरेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है।