बीकानेर। प्रदेश में 19 अप्रैल से जन अनुशासन पखवाड़ा चल रहा है। जिसके चलते सभी बाजारों को खोलने पर रोक है। लेकिन गाइडलाइन जारी होने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर प्रतिष्ठान खोलने वालों पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। नगन निगम ने आज एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा के अगुवाई में कार्रवाई करते हुए बड़ा बाजार स्थित सब्जी मंडी में तीन दुकानों को सीज किया है।

https://www.facebook.com/dvnewsbikaner/videos/362816701760613/

हालांकि एक साइड की दुकाने खुली रखी जा सकती थी लेकिन दोनो तरफ दुकाने खुली होने के कारण तीनो दुकानों को 72 घंटों के लिए सीज कर दिया गया है। वहीं बिना मास्क के चल रहे 5 लोगों पर 100-100 रूपए के चालान काटे गए है। कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह, अशोक कुमार व्यास,विनोद स्वामी,किशन व्यास शामिल रहें। इस सम्बंध निगम के अधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा समझाईश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा प्रतिष्ठान को बंद नहीं किया गया और ना ही नियमों की पालना की जा रही थी।